
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोरों के निशाने पर अब आस्था के केंद्र बने हुए हैं। ताजा मामला खाजूवाला क्षेत्र का है जहां एक चोर ने गुरुद्वारे में चोरी की है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 22 KYD में एक गुरुद्वारा में चोर ने गुल्लक तोड़कर उसमें रखे रूपए चुरा लिए।
चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद से गई। चोर ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे में मत्था टेका और फिर वहां रखें गुल्लक से रुपए चोरी कर फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

