
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिलें के देशनोक कस्बे के निवासी आईएएस (IAS) अधिकारी प्रवीण सिंह ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्हें अब केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का निजी सहायक नियुक्त किया गया है।
आपको बता दे कि प्रवीण सिंह ने कोरोना काल में बुरहानपुर कलेक्टर रहते हुए “बुरहानपुर मॉडल” को लागू किया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की थी। उनके इस उत्कृष्ट कार्य को पूरे देश में अपनाया गया था।उनकी इस उपलब्धि पर देशनोक और बीकानेर जिले में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

