
आपणी हथाई न्यूज, निजी बिजली कंपनी
बीकेइएसएल के कर्मचारियों के खिलाफ बेणीसर बारी निवासी युवक द्वारा नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।जानकारी के अनुसार बेणीसर बारी के बाहर रहने वाले राजा आचार्य द्वारा निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी रोहिताश स्वामी, नीतीश कुमार, अजीज कुमार और अंशु कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
परिवादी राजा आचार्य ने आरोप लगाया है कि पिछले साल 6 नवंबर को आरोपी रोहिताश हाथ में लाठी डंडा लिए 5-6 लड़कों के साथ उसके घर के पास बने बाड़े में जबरदस्ती घुस गए और सामान उठाकर भागने लगे ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके गले में पहनी चैन भी तोड़ ली और बिजली कंपनी की गाड़ी में बैठकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(3) (4),332 (ग) व 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल शेर सिंह को सुपुर्द की गई है।

