
आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार की रात बीकानेर जिले के नोखा तहसील के भामटसर और बुधरों कि ढाणी में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। पहला मामला भामटसर बस स्टैंड स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर का है जहाँ अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को मात्र 15 मिनिट में अंजाम दे दिया और फरार हो गए।
इस संबंध में नोखा पुलिस थाने में दुकान मालिक जेठाराम ने मामला दर्ज कराया है जिसमें बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे एक कर में एक महिला सहित पांच लोग सवार होकर आए और इसके बाद तीन पुरुष और एक महिला ने दुकान का सट्टा तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया सोनू ने दुकान के अंदर रख गुल्लक को तोड़कर 12000 और ₹50000 रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।


वही दूसरी वारदात बुधरों की ढाणी की है जिसमे एक घर में बनी दुकान से दीवार फांदकर ये ही 5 लोग 7200 रुपये लेकर फरार हो गए। इस संबंध में दुकान मालिक सहीराम ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने में जुटी है।बताया जा रहा है इन कार सवारों की कार ने फास्टैग यूज करते हुए पारवा टोल प्लाजा पर टोल कटवाया था। हालांकि पुलिस इस मामलें की गहराई से जांच कर रही है।