
आपणी हथाई न्यूज, सोमवार को बीकानेर जिलें के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक बार चेन स्नेचिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल बीकानेर जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल की एक गली में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही मंजू पालीवाल के गले में पहन रखी सोने की चेन छिनने का प्रयास क़िया। इस खींचातानी में महिला स्कूटी से गिर गई और जख्मी हो गई। हालांकि मामला बिगड़ते देख आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए लेकिन इस बीच एक युवक को दबोच लिया गया जिसे पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई।