
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के एकता नगर में करीब 9 दिन पहले मनीषा चौधरी की घर में लाश जली हुई मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। इस मामलें को बीकानेर एसपी और पूरी बीकानेर पुलिस उसी दिन से इस मामलें की तहकीकात में जुट गई थी। अब इस मामलें को लेकर बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मृतका मनीषा चौधरी कांड को लेकर खुलासा किया है।
एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि मृतका मनीषा चौधरी की जेठानी सुमन के एक गोपाल नामक व्यक्ति के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे जिसकी भनक मनीषा को लग गई थी और मनीषा ने इसका जिक्र अपने परिवार के किसी सदस्य के आगे भी कर दिया था। इसी को लेकर मनीषा की जेठानी सुमन और उसके प्रेमी गोपाल ने मनीषा के कत्ल का प्लान बनाया। वारदात वाले दिन गोपाल मनीषा के घर पहुंचा जहां मनीषा ने आरोपी पुरानी जान पहचान के नाते गोपाल को चाय भी पिलाई। इसके बाद गोपाल ने पीछे से जाकर मनीषा के सिर और हथौड़ी से तीन चार वार कर उसे जान से मार दिया और मृतका को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।


बरहाल पुलिस ने इस मामलें में बीदासर चुरू निवासी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। वही इस मामलें में पुलिस ने जेठानी सुमन को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।