
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के गोगागेट सर्किल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार घटना 2 मार्च की रात की है।इस संबंध में परिवादी हरि सिंह की ओर से कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। सेल्समैन के साथ मारपीट की इस घटना को लेकर परिवादी ने कोटगेट थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

