
आपणी हथाई न्यूज,शनिवार को बीकानेर जिले के रंजीतपुरा थाना क्षेत्र के बिजेरी गांव के मोडिया के पास एक हिरण शिकार का मामला सामने आया है।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार पंजाब से मौज मस्ती करने आए कुछ युवक और उनके साथ एक बुजुर्ग ने बज्जू क्षेत्र में हिरण का शिकार कर दिया,जिसके बाद जीव प्रेमियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी ।इस मामले में पुलिस ने अब तक दो जगह से दो गाड़ियों को जप्त कर 6 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर रही है वहीं पुलिस को इस मामले में दो बारह बोर की बंदूक भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि शाम 4:00 बजे के करीब हिरण का शिकार इन लोगों द्वारा किया गया जिसके बाद मौके पर मौजूद जीव प्रेमियों ने इन लोगों के वीडियो और फोटो बनाएं तो यह आरोपी अपनी गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना दी और सीमा की नाकाबंदी करवा दी और ग्रामीणों के साथ आरोपियों की गाड़ियों का पीछा भी किया


पुलिस ने इस दौरान बीठनोक के पास एक गाड़ी को पकड़ा इसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें से एक युवक नाबालिग बताया जा रहा है तथा एक बुजुर्ग व्यक्ति है ।वहीं दूसरी खुली जीप को पुलिस ने हदां के पास टोकला में पीछा करते हुए पकड़ा। जिसमें तीन युवक सवार थे जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बज्जू सीआई आलोक सिंह चरण में बताया कि गाड़ीयों में तलाशी के दौरान दो बंदूक जब्त की गई है। इन दोनों गाड़ियों ने भागने के प्रयास में बज्जू थाना क्षेत्र के सामने सहित कई जगह पर बैरिकेट्स को तोड़ा। इस दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के सुरेश तेतरवाल वह माणकासर सरपंच जयसुखराम सिंगड के नेतृत्व में अलग-अलग गाड़ियों में आरोपियों का पीछे भी किया। मामले में सक्रिय रही पुलिस ने सभी गाड़ियों सहित सब लोगों को हिरासत में ले लिया है।
कौन है आरोपी
बताया जा रहा है कि पंजाब से यह लोग घूमने के लिए आए हुए थे और गाड़ियों में टेंट लगानी सहित अन्य घूमने से जुड़ा सामान भी डाला हुआ था मौज मस्ती के लिए हिरण का शिकार करते हैं यह शिकार करने के बाद भेजते हैं या अन्य की पूछताछ पुलिस इसे कर रही है घटना की जानकारी मिलने के बाद जीव प्रेमी थाना परिसर में एकत्रित हो गए और सभी ने शिकारी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।