
आपणी हथाई न्यूज, रसद विभाग ने महाजन व रामबाग में संचालित उचित मूल्य की दो दुकानों के खिलाफ केरोसिन चीनी उद्योग का गबन करने का आरोप लगाते हुए रविवार को स्थानीय पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रसद विभाग के लूणकरणसर प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि महाजन में अपनी बचत घर महिला योजना सहकारी समिति के खिलाफ रसद विभाग की समिति जांच में छह उपभोक्ताओं के दोहरे राशन कार्ड में नियम विरुद्ध ट्रांजैक्शन कर 106 लीटर केरोसिन 7 किलो चीनी और 955 किलो गेहूं का गबन किया गया है जिसका मुकदमा रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक स्वास्थ्य ने दर्ज कराया है।


इसी तरह रामबाग में उचित मूल्य दुकानदार भागीरथ सारण के खिलाफ रसद विभाग की जांच में साथ उपभोक्ताओं के दौरे राशन कार्ड में नियम विरुद्ध ट्रांजैक्शन कर 132 लीटर केरोसिन 9 किलो चीनी 2100 किलो गेहूं का गबन करने का मामला सामने आने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।