
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के छतरगढ़ क्षेत्र में एक युवक नहर में बह गया।जानकारी के अनुसार छतरगढ़ के खारबारा गांव के पास नहर में झारखंड नवासी 25 वर्षीय मजदूर रामप्रवेश पहाड़िया बह गया, युवक सड़क पर मजदूरी का काम करता था और नहर में नहाने उतरा था, पानी के तेज बहाव की वजह से मजदूर पानी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम मजदूर को नहर में ढूंढने के लिए अभियान चला रही है।