
आपणी हथाई न्यूज, कल लाली बाई बगेची के पास, मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित रेडीमेड गारमेंट शो रूम परिवार ट्रेंड्स का उदघाटन सुरेन्द्र कुमार स्वामी के हाथों किया गया।
परिवार ट्रेंड्स के संचालक मोहित कुमार स्वामी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में पुरुषो, महिलाओ और किड्स के लिए किफायती दरो पर उत्तम क्वालिटी के रेडीमेड गारमेंट उपलब्ध है। विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के कपड़े परिवार ट्रेंड्स शो रूम में उपलब्ध है। रेडीमेड गारमेंट के अलावा जोकी जैसे ब्रांड के विभिन्न प्रोडक्टस परिवार ट्रेंड्स में अवेलेबल रहेंगे।उदघाटन के अवसर पर कांग्रेस नेता यशपाल गहलोत, शिवम स्वामी समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद रहें।
मनोज रतन व्यास