
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए इनामी मादक पदार्थ तस्कर को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र में पिछले माह डेढ़ किलो डोडा पोस्त छोड़कर फरार हुए तस्कर को पुलिस ने पंजाब के मोगा क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है। पिछले माह 26 फरवरी को डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त छोड़कर आरोपी फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर और एक सप्लायर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।