
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में अब भगवान के मंदिर चोरों के निशाने पर है। लगातार चोर मंदिरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के जोधासर गांव के करणी माता मंदिर और नापासर के भैरव मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर में चढ़े चांदी के छत्र चुराकर ले गए।
जानकारी के अनुसार नापासर के भैरव मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर के ताले तोड़कर सवा 2 किलो चांदी के छत्र चुराकर ले गए। चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर श्री डूंगरगढ़ के जोधासर गांव में बने करणी मता मंदिर में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार करणी माता मंदिर से चोरों ने एक 1 किलो चांदी का छत्र एवं करीब 500 ग्राम के तीन चांदी के छत्र चुरा लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की छानबीन कर रही है।

