
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के झाड़ेली गांव में एक दलित युवक की कटिंग और दाढ़ी नही बनाने के मामलें में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। दरअसल झाड़ेली निवासी हनुमाना राम मेघवाल गांव में स्थित नाई की दुकान पर पहुंचा और बाल कटवाने की बात की तो वहां मौजूद दुकानदार ने उन्हें सेवा देने से मना कर दिया। जब हनुमान राम ने इस बात का विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और बहस होने लगी इस दौरान वहां बैठे किसी व्यक्ति ने यह सारा घटनाक्रम मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सीताराम (35) पुत्र स्वर्गीय भागीरथ जाति जाट निवासी झाड़ेली किशन लाल उर्फ किशनाराम (28)पुत्र बजरंग लाल जाती नाई निवासी को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

