
आपणी हथाई न्यूज,संयुक्त निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, बीकानेर संभाग डॉ० पुष्पांजली श्रीमाली ने आज उपकोष, नोखा का निरीक्षण किया व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी को ये विश्वास दिलाया कि राज्य सेवा के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतू हरसम्भव कोशिश करेंगें, कोई कसर नहीं छोड़ेगें।
उपकोषाधिकारी, रमेशकुमार व्यास ने बताया कि संयुक्त निदेशक पेंशन, का यह वार्षिक निरीक्षण था जिसमें पेंशनर्स से संबंधित सॉफ्टवेयर आई एफ पी एम एस 3.0 से संबंधित कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली, पेंशनर्स की बैंक पत्रावलियों मंगवायें जाने की स्थिति, बकाया की वसूली व भुगतान, पेंशनर्स के रिकॉर्ड संधारण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ली। नव नियुक्त क०लेखाकारों से परिचय कर कार्य के बारे में विस्तृत वार्ता भी की। इससे पहले पेंशन समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी से पेंशनर्स की समस्याओं व बकाया कार्यों के बारे में व नवीन व्यवस्था के लागू करने गुण अवगुण के बारे में विस्तृत चर्चा भी की। मोदी ने शिविर लगाकर पेंशनर्स अथवा पारिवारिक पेंशनर्स की जन्मतिथि का पी पी ओ में अंकन करवाये जाने की मांग रखी।


संयुक्त निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, बीकानेर संभाग डॉ० पुष्पांजली श्रीमाली द्वारा उपकोष, नोखा के द्वारा किए गये कार्यों की प्रशंसा की।