
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर का नेक्स्ट जेन तेजस्वी युवान स्वर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, स्वर भी राजस्थान की विधानसभा में निकले है और जिस युवा का अंग्रेजी में ओजस्वी भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है उसका नाम है केशव नारायण हर्ष।
केशव बीकानेर के नत्थुसर बास क्षेत्र का निवासी है, केशव लड़कपन से कुशाग्र बालक रहा है। बारहवीं की पढ़ाई के बाद केशव इन दिनों जयपुर में CLAT की पढ़ाई कर रहा है। केशव की पूरी ग्रुमिंग उसके पिता प्रेम नारायण हर्ष ने की है, जो स्वयं बीकानेर के ख़्यातनाम अधिवक्ता है।


केशव ने विधानसभा में जो तकरीर की है उसका विषय भारत का संविधान और उसकी संरचना है।सोशल मीडिया पर केशव की बॉडी लैंग्वेज और कॉंफिडेन्स लेवल देखकर लोग खूब तारीफ़ कर रहें है। केशव के भाषण के रील्स और वाट्सएप स्टेटस इन दिनों हर जगह देखे जा सकते है।
मनोज रतन व्यास