
आपणी हथाई न्यूज, महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन से फारिग होने के बाद अब कल्कि 2 की तैयारी में लग गए है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि वन ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
कल्कि 2 में भी बिग बी अश्वत्थामा की ही भूमिका में नजर आएंगे। बिग बी मध्य मई से जून 2025 तक कल्कि 2 की शूटिंग करेंगे। कल्कि 2 में बिग बी का स्क्र्रीन टाइम पार्ट वन से ज्यादा होगा। कल्कि 2 में भी बिग बी के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे।


कल्कि 2 की शूट के बाद बिग बी फिर से जुलाई में KBC के नए सीजन की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। KBC का नया सीजन अगस्त 2025 से शुरू होगा। सोशल मीडिया पर बिग बी के KBC छोड़ने की खबरें महज अफवाह है,बिग बी केबीसी के नए सीजन के लिए अपनी डेट्स बुक कर चुके है।
मनोज रतन व्यास