
आपणी हथाई न्यूज, सलमान खान की नई रिलीज होने वाली फ़िल्म “सिकंदर ” का टीजर और एक गीत का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।ईद पर मार्च अंत में रिलीज होने वाली इस फ़िल्म के लिए फैंस ने टीजर को मिक्स रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस सिकंदर के टीजर को देखकर ज्यादा उत्साहित नहीं नजर आ रहें है, लोग कह रहें है सिकंदर के टीजर में कुछ भी नया नहीं है। फैंस का कहना है 60 साल की उम्र भाई जान के चेहरे और फिटनेस पर नजर आने लगी है।
इस बीच सलमान खान को साऊथ के सुपरहिट निर्देशक एटली कुमार ने अपनी नई फ़िल्म से रिप्लेस कर अल्लू अर्जुन को कास्ट कर लिया है, इस बदलाव के पीछे ट्रेड एक्सपर्ट सलमान खान की घटती लोकप्रियता और एटली की फ़िल्म के भारी भरकम बजट को बताया जा रहा है।
मनोज रतन व्यास

