
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की राजधानी जयपुर में बॉलीवुड सितारों का आना लगातार जारी है। 8 और 9 मार्च को जयपुर में आईफा अवार्डस के मुख्य इवेंट होंगे। 8 मार्च को डिजिटल अवार्ड आयोजित किए जाएंगे और 9 मार्च को फ़िल्म अवार्ड होगा।
आज जयपुर शाहिद कपूर, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही, करिश्मा तन्ना, सचिन -जिगर पहुंचे। माधुरी दीक्षित, अपारशक्ति खुराना, नुसरत भरुचा कल ही गुलाबी नगरी पहुंच चुके थे, आज ही जयपुर शाहरुख़ खान आएंगे। आईफा अवार्डस को करण जौहर -कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे।
मनोज रतन व्यास

