
आपणी हथाई न्यूज, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 83 साल की उम्र में कमाई के मामले में सभी बड़े फिल्मी अभिनेताओं को पछाड़ दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 में बिग बी की अनुमानित कमाई 350 करोड़ बताई जा रही है।
इस हिसाब से अमिताभ बच्चन को बीते वित्तीय वर्ष के लिए अपनी कमाई का 120 करोड़ रुपए आयकर के रूप में देना होगा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिग बी ने टैक्स की आखिरी किश्त करीब 52 करोड़ रुपए बीते 15 मार्च को ही जमा कराए है।


बिग बी ने जीवन के नौवें दशक में 350 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड के शाहरुख़, सलमान, आमिर, रणबीर कपूर जैसे सभी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। बिग बी जल्द ही मूवी सेक्शन 84 और कल्कि 2 में नजर आएंगे। बिग बी की इतनी कमाई टीवी विज्ञापन, केबीसी और फिल्मों से हुई है।
मनोज रतन व्यास