
आपणी हथाई न्यूज, म्यूजिक जीनियस ए आर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, रहमान को चेस्ट पैन की शिकायत बताई जा रही है। 57 साल के ए आर रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है,डॉक्टर्स की स्पेशलिस्ट टीम रहमान का ईलाज कर रही है।
ए आर रहमान का हाल ही में शादी के तीस साल बाद तलाक हुआ था। रहमान का संगीत हाल ही में सुपरहिट हुई फ़िल्म “छावा ” में सुनाई दिया था। रहमान इन दिनों कई बड़ी हिंदी और तमिल की फिल्मों का संगीत तैयार कर रहें थे। रहमान को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है।
मनोज रतन व्यास