
आपणी हथाई न्यूज, सुपर स्टार सलमान खान की नई रिलीज होने वाली फ़िल्म “सिकंदर ” का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज पर हुई प्रेस वार्ता में सलमान खान के साथ फ़िल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना और निर्देशक ए आर मुरुगदास भी शामिल हुए।
प्रेस वार्ता में जब एक पत्रकार ने सलमान और रश्मिका के बीच एज गेप पर सवाल किया तो सलमान ने कहा कि जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है,उनके फादर को कोई परेशानी नहीं है तो आपको क्या प्रॉब्लम है?


सलमान खान की उम्र 60 साल है और उनकी हीरोइन रश्मिका की एज महज 31 वर्ष है। सलमान ने आगे कहा कि जब हमारी हीरोइन माँ बन जाएगी और उनके बच्ची हुई तो मैं उसके साथ भी काम करूंगा और इसके लिए तो हीरोइन की मम्मी (रश्मिका ) तो परमिशन दे ही देगी। सलमान खान की सिकंदर अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है।
मनोज रतन व्यास