
आपणी हथाई न्यूज, टीवी के लोकप्रिय हास्य धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” के टप्पू उर्फ़ भव्य गांधी अब फिल्मी हीरो बन गए है।भव्य की उम्र अब 27 साल की हो गई है। 2017 में भव्य ने तारक मेहता छोड़ दिया था और कुछ गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया था।
भव्य एक बड़े बजट की फ़िल्म “केसरी वीर ” से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। केसरी वीर गुजरात के सोमनाथ मंदिर आक्रमण पर बेस्ड फ़िल्म है। भव्य इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली के साथ नजर आएंगे। फ़िल्म केसरी वीर इसी साल मई -जून में रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास

