
आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता चंकी पांडे, जो कभी बॉलीवुड में लीड हीरो के रूप में काम किया करते थे, अब फिल्मों में बहुत कम और वो भी चरित्र भूमिकाओं में ही नजर आते है। भले ही चंकी हीरो के रूप में इतने नहीं चले लेकिन चंकी के बॉलीवुड में सबसे अच्छे रसूखात की वजह से उनके बच्चों को बॉलीवुड में खूब अवसर मिल रहें है।
चंकी की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में लगातार आगे बढ़ रही है, अनन्या को करण जौहर हिट -फ्लॉप की परवाह किए बिना लगातार मौके दे रहें है वही अब चंकी के बेटे अहान पांडे को यशराज फिल्मस लॉन्च करेगा। अहान को स्वयं आदित्य चोपड़ा ग्रूम कर रहें है। अहान की पहली फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, अहान की पहली फ़िल्म एक म्यूजिकल कहानी होगी, जिसे मोहित सूरी जैसे बड़े निर्देशक बना रहें है। मोहित एक विलेन, आशिकी 2 जैसी बड़ी म्यूजिकल सुपरहिट फ़िल्में बना चुके है।
मनोज रतन व्यास

