
आपणी हथाई न्यूज, बॉलीवुड में स्टार पावर और बड़े प्रोडक्शन हाऊस के कॉकटेल से अमूमन बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्में सुपरहिट होती आई है, लेकिन एक फ़िल्म निर्माता जो बॉलीवुड पृष्ठभूमि का नहीं है और न ही उसकी फिल्मों में बड़े सुपरस्टार्स नजर आते है, फिर भी उसकी दो फिल्मों स्त्री 2 और छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। उस फ़िल्म निर्माता का नाम है दिनेश विजन, विजन की स्त्री 2 ने 800 करोड़ से ज्यादा का धंधा किया था, जबकि स्त्री 2 में स्टार्स के नाम पर राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर थे।
विजन की छावा भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, इस फ़िल्म के हीरो भी विक्की कौशल कोई बड़े स्टार नहीं है।दिनेश विजन की सफलता ने साबित कर दिया है कि सिर्फ कंटेंट से बड़ा बिजनेस किया जा सकता है। विजन की सक्सेस ने बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाऊस टी सीरीज, धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्मस को कड़ी टक्कर दे दी है।
मनोज रतन व्यास

