
आपणी हथाई न्यूज,दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलोंन मस्क ने आखिरकार भारतीय मार्केट में एंट्री कर ली है। मस्क की इंटरनेट टेलीकॉम कम्पनी स्टारलिंक ने भारत की मोबाइल सर्विस कम्पनी एयरटेल से जॉइंट वेंचर किया है। एयरटेल ने स्टारलिंक के साथ एग्रीमेंट की सूचना आज भारतीय शेयर बाज़ार को भी दे दी है।
एयरटेल भारत में स्टार लिंक के उपकरण अपने स्टोर में बेचेगी, स्टार लिंक भारत के दूरस्थ -ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने में एयरटेल की मदद करेगा। एयरटेल और स्टार लिंक के साथ आने से भारत में मुकेश अम्बानी की जियो टेलीकॉम को तगड़ा कम्पीटिशन फेस करना पड़ सकता है।
मनोज रतन व्यास

