
आपणी हथाई न्यूज, कल एयरटेल ने ईलोंन मस्क की कम्पनी स्टार लिंक के साथ एग्रीमेंट कर भारत में सेटेलाइट इंटरनेट सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था, बिजनेस के जानकारों को लगा था कि स्टारलिंक -एयरटेल डील से रिलायंस जियो को काफी टफ कम्पीटिशन मिल सकता है, लेकिन आज मुकेश अम्बानी ने भी मस्क के साथ डील कर ली है, अम्बानी स्टारलिंक के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे बल्कि साथ में बिजनेस करेंगे।
अब जियो के उपभोक्ताओ को दूरस्थ इलाकों में तेज गति का इंटरनेट मिलेगा। मस्क की भारत में धमाकेदार एंट्री हो गई है, मस्क की कम्पनी ने भारत की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनियो(जियो -एयरटेल )से डील कर भारत में और भी फील्ड में बिजनेस करने की संभावना जगा दी है।
मनोज रतन व्यास

