
आपणी हथाई न्यूज, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के दौरे पर है। गुजरात की कांग्रेस रैली में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का आगामी रोड़मैप बता दिया है।राहुल ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं (बब्बर शेर ) की कमी नहीं है लेकिन उनकी चैन पीछे से किसी ने बांध रखी है। राहुल ने मंच से साफ कहा कि बहुत से कांग्रेस नेता भीतर ही भीतर भाजपा से मिले हुए है और अब समय आ गया है कि उनको पहचान कर पार्टी से अलग कर दिया जाए।
राहुल ने कहा जब तक हम असली और सच्चे कार्यकर्त्ता की पहचान कर उसे मान नहीं देंगे, जनता हम पर विश्वास नहीं करेगी।राहुल गांधी ने भले ही यह बातें गुजरात कांग्रेस के बारे में कही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के सूत्र यह बता रहें है कि राहुल गांधी जल्द उन सभी नेताओं की कांग्रेस से या तो छुट्टी करने वाले है या उन्हें दायित्व से मुक्त करने वाले है, जिन पर शक है कि वे भीतर से भाजपा से मिले हुए है। राहुल गांधी जल्द गुजरात कांग्रेस से लेकर पूरी कांग्रेस में जल्द कांग्रेस नेताओं को निकालने का अभियान चलाएंगे।
मनोज रतन व्यास

