
आपणी हथाई न्यूज, आईपीएल का 18 वां सीजन शुरू हो गया है लेकिन आईपीएल के नए सीजन से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान की छुट्टी हो गई है। क्रिकेट छोड़ने के बाद इरफ़ान हिंदी कमेंट्री में अक्सर दिखाई देते रहें है,लेकिन आईपीएल की इस सीजन में इरफ़ान को टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की नाराजगी की वजह से छुट्टी कर दी गई है।
इरफ़ान पठान से शिकायत टीम इंडिया को बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी से है जहां कमेंट्री में इरफ़ान ने खिलाड़ियों पर कथित रूप से व्यक्तिगत टीका -टिप्पणी कर दी थी।
टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने तो इरफ़ान पठान के फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिए है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नाराजगी की वजह से इरफ़ान को आईपीएल में कमेंट्री से होने वाली मोटी कमाई से हाथ धोना पड़ेगा और अब इरफ़ान ने खुद का युटुयूब चैनल शुरू कर दिया है। खिलाड़ियों की नाराजगी की वजह से पहले भी कमेंटटेटर हर्षा भोगले और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भी कुछ सालों तक क्रिकेट कमेंट्री से दूर रहना पड़ा था।
मनोज रतन व्यास

