
आपणी हथाई न्यूज,दुबई में कल टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत का परचम लहरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। शानदार जीत के बाद का एक स्पेशल मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने साथी प्लेयर मोहम्मद शमी की मां से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। शमी की माँ को देखकर कोहली बेहद खुश और थोड़े इमोशनल भी नजर आए।उन्होंने पैर छूकर शमी की मां से आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से गले भी मिले और किंग कोहली ने शमी के परिवारजनों के साथ फोटो भी क्लिक करवाया। कल भले ही कोहली फाइनल मैच में सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कोहली के योगदान के बिना टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकती थी, कोहली की विराट पारी के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा था। कोहली द्वारा शमी की माँ का पाँव छूने का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग लिख रहें है -“किंग कोहली, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे? “।
मनोज रतन व्यास