
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर की होली अपने ख़ास अंदाज के लिए देश-विदेश में विख्यात है। होली से 7 दिन पहले शहर में माहौल सतरंगी हो जाता है। जहां एक ओर रात को रम्मतो का दौर चलता है वही दिन में गेवर, पानी का खेल जैसे विभिन्न कर्यक्रम आयोजित होते हैं इन सब के बीच बीकानेर शहर में फागणिया फुटबॉल को लेकर क्रेज देखते ही बनता है।
आज बीकानेर के धरणीधर खेल मैदान में फागणिया फुटबॉल का आयोजन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, छत्रपति शिवाजी, फिल्मी हस्तियां, देवता और दानव सहित देश विदेश के ख्यात नाम लोगों ने हिस्सा लिया। बीते एक दशक से बीकानेर में स्वर्गीय बिरजू भा की स्मृति में हर साल फागणिया फुटबॉल का आयोजन होता है जिसमें बीकानेर के होली रसिया अलग-अलग स्वांग रचकर फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आते हैं। इस दौरान इस खेल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में शहर वासी मैदान में पहुंचते हैं।

