
आपणी हथाई न्यूज, कल भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वन डे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पेट कमिन्स की जगह चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहें थे, कल के मैच में भी स्मिथ ने 73 रन बनाए थे।
स्मिथ टी टवेंटी क्रिकेट से ही यूं ही दूर है और अब ODI क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। स्मिथ अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही दिखाई देंगे। स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ चार बल्लेबाजो में शुमार किया जाता है, स्मिथ “फैब 4” क्लब का हिस्सा है। स्टीव स्मिथ ने वन डे क्रिकेट में 12 शतक के साथ 5727 रन बनाए है,35 साल के स्मिथ ने कल सेमीफाइनल में हार के बाद ही ड्रेसिंग रूम में कह दिया था कि यह उनका आखिरी ODI मैच है।
मनोज रतन व्यास

