
आपणी हथाई न्यूज, दुनिया के सबसे रईस शख्स इलॉन मस्क 14वें बच्चे के पिता बन चुके है। मस्क की लीव इन पार्टनर ने मस्क की ही कम्पनी X पर शेयर कर लिखा है कि हमें अपने नवजात बेटे के बारे में दुनिया को अब बता देना चाहिए। जन्म देने वाली मस्क की पार्टनर का नाम शिवॉन है और बेटे का नाम सेल्डन दिया गया है। मस्क अपनी इसी पार्टनर के साथ हाल ही में पीएम मोदी से उनके अमेरिका दौरे पर मिले थे।
मस्क अब तक तीन शादी कर चुके है। मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स, स्टारलिंक और X जैसी ग्लोबल कम्पनियो के मालिक है। मस्क का कहना है कि दुनिया में जनसंख्या दर लगातार गिर रही है इसलिए बढ़िया IQ वाले बच्चे अधिक से अधिक पैदा करने चाहिए।
मनोज रतन व्यास

