
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में विपक्ष भजन लाल सरकार पर आईफा अवार्डस पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है। सरकार पर वार करते करते राजस्थान में विपक्ष के नेता टीका राम जूली बॉलीवुड हस्तियों पर भी टिप्पणी कर गए।जूली ने विधानसभा में कहा सरकार ने आईफा अवार्डस पर तो 100 करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन खाटू श्याम मंदिर और गोविन्द देव मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए अब तक नहीं दिए। जूली ने कहा आईफा में शाहरुख़ खान को छोड़कर कोई फर्स्ट ग्रेड का एक्टर नहीं आया, फिर किसी सदस्य ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया तो जूली ने कहा वो भी सेकंड ग्रेड की ही है,उनका वक़्त बीत गया है। जूली ने कहा कि आईफा के पास सरकार के मंत्रियों तक को नहीं मिले तो विपक्ष के नेताओं को तो मिलने का सवाल ही नहीं उठता है।
मनोज रतन व्यास