
आपणी हथाई न्यूज, साल 2005 में महानायक अमिताभ बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था कि” वो राजा है और हम रंक,रंक तय नहीं कर सकता कि रिश्ता रखना है या नहीं…”।बिग बी के इस डायलॉग के करीब दो दशक बाद यूं लगता है कि गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच तल्ख़ रिश्तों की बर्फ अब पिघलने लगी है।
कल ही सोनिया गांधी और अमिताभ की पत्नी राज्य सभा सांसद जया बच्चन एक ही टेबल पर भोजन करते हुए नजर आए, मौका था इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के द्वारा आयोजित इफ्तार दावत का, जहां सोनिया गांधी इसी इफ्तार दावत के वीडियो में जया बच्चन को कुछ लेने की मनुहार करती हुई नजर आई।


सनद रहें गांधी परिवार और बच्चन परिवार का रिश्ता पंडित नेहरू और अमिताभ के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन के कलखंड का है। राजीव गांधी की मौत और बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन का कथित नाम आने के बाद दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ गई थी, जो अब लगता है फिर से करीबी राब्ता में बदल रहा है। इसी इफ्तार दावत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, अखिलेश यादव,पीटी उषा, सुधा मूर्ति भी शामिल हुए थे।
मनोज रतन व्यास