
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार की अल सुबह नागौर जिले के बारानी क्षेत्र में बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद वोल्वो बस पलट गई और इस सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 24 से ज्यादा छात्र बुरी तरीके से घायल हो गए।
सुरपालिया थाना अधिकारी सियाराम ने मीडिया को जानकारी देते हु बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे बुरड़ी फांटे के पास एक वोल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई ।टक्कर इतनी तेज थी की एक्सीडेंट के बाद बस पलट गई। बस चंडीगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रही थी । मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी आरुषि आरव और हर्षित के रूप में हुई है। यह सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्टूडेंट थे ।सड़क हादसे में 24 स्टूडेंट भी घायल हुए हैं। जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

