
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में नोखा के
चरकड़ा गांव के पास भीषण सड़क हदसे में दो जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चरकड़ा गांव के पास एक ट्रेलर ने बाइक को सड़क पर भीषण टक्कर मारी जिसके चलते बाईक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका नागौर जिले के डेह गांव निवासी है। मृतक मांगीलाल साटिया और मृतका शांति देव बाइक पर अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।पुलिस ने महिला और युवक के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, मृतकों के परिजनों की पुलिस ने सूचना दे दी है।