
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में आज एक करोड़ से अधिक रुपए की लूट की घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना इलाके में एक व्यापारी के दो कर्मचारियों के साथ कार सवार लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के दो कर्मचारियों के साथ अज्ञात लुटेरों ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि लूटी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर जिले भर में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

