
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई है। चोरी से जुड़ा ताजा ममला शहर की फल-सब्जी मंडी का है जहां चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंडी में स्थित दुकान नंबर 47 से चोर नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार चोर करीब ढाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मंडी के व्यापारियों में चोरी की घटना को लेकर रोष व्याप्त है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी के पहचान में जुट गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

