
आपणी हथाई न्यूज,राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री (सामान्य से+3.3 डिग्री) दर्ज हुआ है। आगामी 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25 से 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश, तेज हवाएं/अंधड़ 30-40 Kmph दर्ज होने की संभावना है।
मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

