
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक कंपनी के 2 जिलों में स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई 25 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में मैसर्स चौधरी बिल्डकॉन कंपनी पर की जा रही है। इस कंपनी के खिलाफ 2021 में CBI और SOG में भी केस दर्ज हो चुके हैं।कंपनी के मालिक अमनदीप चौधरी ने 25 करोड़ रुपये का लोन लिया था लेकिन यह रकम वेयर हाउस और अन्य कंस्ट्रक्शन में लगाने के बाद उसे वापस नहीं चुकाया। कंपनी के हनुमानगढ़ जिले में 8 और बीकानेर जिले में 2 ठिकानों पर ED छापामारी कर रही है।