
आपणी हथाई न्यूज, भारत की सबसे रसूखदार नौकरी IAS और अलायड सर्विसेस का परिणाम कल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया है। UPSC 2024 परीक्षा में बीकानेर से अब तक मिली जानकारी के अनुसार 6 युवाओं का चयन हुआ है। जयपुर में अध्ययन कर रहें बीकानेर मूल के आदित्य आचार्य को ऑल इंडिया 96 वी रैंक मिली है।
श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी हरिओम पांडिया को पूरे भारत में 160वी रैंक मिली है।
हनुमानगढ़ में रह रहें बीकानेर मूल के अजित दफ्तरी को ऑल इंडिया रैंक 371वी मिली है, श्रीडूंगरगढ़ के इंदपालसर गाँव की सरला जाखड़ 593 वी रैंक प्राप्त हुई है। पांचू गाँव के रामनिवास सियाग को समस्त भारत में 618 वी रैंक मिली है, श्री डूंगरगढ़ कस्बे की ममता जोगी को ऑल इंडिया 921 वी रैंक मिली है।
मनोज रतन व्यास

