Bikaner: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ली समीक्षा बैठक,एक डीईओ को सस्पेंड तो दूसरे का डेपुटेशन निरस्त करने के दिए निर्देश

आपणी हथाई न्यूज,शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में किसी भी स्तर का कार्मिक कुल पांच साल से ज्यादा यहां नहीं रुकना चाहिए। श्री दिलावर ने कुल पांच वर्षों से ज्यादा समय से यहां लगे हुए सभी कार्मिको को हटाने के निर्देश दिए। श्री दिलावर गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में कोई भी फाइल या कागज कोई रोक कर बैठ गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि निदेशालय में कोई भी फाइल 15 दिन से ज्यादा रूकनी नहीं चाहिए। उन्होंने अब तक की सभी पेंडिंग फाइल का निस्तारण आगामी 45 दिन में करने के निर्देश दिए। साथ ही पेंडिंग फाइल्स की सूची भी आगामी तीन दिन में जयपुर भेजने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी डीपीसी समय पर हो और कोई भी डीपीसी पेंडिंग ना रहे।con ..

एक डीईओ को सस्पेंड तो दूसरे का डेपुटेशन किया निरस्त

बैठक में ही शिक्षा मंत्री ने आदेशों की पालना में लापरवाही बरतने पर डीईओ (डीपीसी) श्री राकेश कुमार ढल्ला को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही डीईओ (भर्ती) श्री किशन दान चारण का डेपुटेशन खत्म कर मूल स्थान पर भेजने के निर्देश दिए।

एक माह में 25 करोड़ पौधे लगाने का टारगेट, प्रति छात्र 10 और प्रति कार्मिक 15 पौधे प्रतिदिन लगाएंगे

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि मानसून के दौरान महीने भर पौधारोपण अभियान चलाकर कुल 25 करोड़ पौधे लगाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी प्रतिदिन 10 और स्कूल का प्रत्येक कार्मिक प्रतिदिन 15 पौधे लगाएगा। यानी महीने भर में प्रत्येक विद्यार्थी 300 और और प्रत्येक कार्मिक द्वारा कुल 450 पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाने के लिए पंचायतीराज की चारागाह भूमि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए किसी भी देश में 422 पेड़ प्रति व्यक्ति होने चाहिए। लेकिन भारत में यह संख्या 28 पेड़ प्रति व्यक्ति और राजस्थान में यह 25 पेड़ प्रति व्यक्ति है। स्वस्थ रहने के लिए इसे बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। जबकि कनाडा में यह संख्या 10 हजार 163 पेड़ प्रति व्यक्ति और ऑस्ट्रेलिया में 3000 पेड़ प्रति व्यक्ति है।

यंग डीईओ की डायरेक्ट भर्ती की कवायद हेतु दिए निर्देश

बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि डीईओ की डायरेक्ट भर्ती की कवायद शुरू की जाए। जब एक कम उम्र का व्यक्ति आईएएस बन सकता है तो डीईओ क्यों नहीं। अभी ज्यादातर डीईओ रिटायरमेंट के पास होने के कारण बड़ा निर्णय़ लेने से बचते हैं। लिहाजा यंग डीईओ की भर्ती कवायद विभाग स्तर पर शुरू हो।

भ्रष्टाचार या अश्लीलता में लिप्त शिक्षक का नाम स्कूल बोर्ड पर किया जाएगा चस्पा

श्री दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त या स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों के नाम स्कूल बोर्ड पर चस्पा करें। साथ ही कहा कि शिक्षक मोबाइल लेकर स्कूल आ सकते है लेकिन कक्षा कक्ष में कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। प्रिंसिपल रूम में मोबाइल रखकर ही कक्षा कक्ष में जाएं।

घुमंतू बच्चों का एडमिशन कागज के अभाव में ना रोकें

शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमंतू बच्चों का स्कूल में एडमिशन कागज के अभाव में ना रोकें। एडमिशन लेकर उसके कागज बनवाएं। साथ ही कहा कि घुमंतू बच्चों को लेकर घुमंतू वाहन बी चलाया जाएगा। जिस पर घुमंतु जाति के ही शिक्षक को लगाने के प्रयास रहेंगे।

बैठक में श्री दिलावर ने संभाग स्तर पर खोले गए सैनिक स्कूल इसी सत्र से शुरू करने, स्कूलों में सूर्य नमस्कार नियमित होने को लेकर मॉनिटरिंग करने, हिंदुस्तान स्काउट गाइड को प्रमोट करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अब प्रारंभिक स्कूल में 60 लाख और माध्यमिक स्कूल में 2 करोड़ का दान देने वाले दानदाता के नाम स्कूल का किया जा सकेगा। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक श्री गोपाल राम बिरदा, संयुक्त निदेशक श्री रमेश हर्ष, श्री जगवीर सिंह यादव, उपनिदेशक श्रीमती सुनीता चावला, उपनिदेशक ( खेल) श्री अरविंद व्यास, श्री श्रवण कुमार छिंपा, श्री नीरज बुडानिया समेत शिक्षा निदेशालय के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Latest articles

Bikaner: बीकानेर पश्चिम विधायक ने किया धरणीधर उच्च जलाशय का उद्घाटन

Bikaner: बीकानेर पश्चिम विधायक ने किया धरणीधर उच्च जलाशय का उद्घाटन आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

धर्मधारा : महाप्रभुजी के प्राकट्य दिवस पर ‘सिद्ध गोपाल एवं गोपालसुन्दरी साधना’ पुस्तक का विमोचन

आपणी हथाई न्यूज, पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक श्रीमद् वल्लभाचार्य जी 548वे प्राकट्य दिवस पर बीकानेर...

Bikaner : राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने सौंपा शिक्षा मंत्री दिलावर को ज्ञापन

आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ द्वारा आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन...

More News Updates !

Bikaner: बीकानेर पश्चिम विधायक ने किया धरणीधर उच्च जलाशय का उद्घाटन

Bikaner: बीकानेर पश्चिम विधायक ने किया धरणीधर उच्च जलाशय का उद्घाटन आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

धर्मधारा : महाप्रभुजी के प्राकट्य दिवस पर ‘सिद्ध गोपाल एवं गोपालसुन्दरी साधना’ पुस्तक का विमोचन

आपणी हथाई न्यूज, पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक श्रीमद् वल्लभाचार्य जी 548वे प्राकट्य दिवस पर बीकानेर...