
आपणी हथाई न्यूज,बुधवार की शाम बीकानेर के चौखुटी और ब्रिज पर ऑफिस से अपने घर की ओर लौट रहे एक बिजली कर्मचारी पतंग की चीनी डोर की चपेट में आ गया और जिससे वह घायल हो गया मौके पर मौजूद आसपास के लोग उसे सैटेलाइट अस्पताल लेकर गए जहां उसका उपचार किया गया।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी एफ सेक्टर में रहने वाले हिम्मत देराश्री बिजली विभाग में कमर्शियल असिस्टेंट के पद कार्यरत हैं ।बुधवार श्याम वह ऑफिस से बाइक पर अपने घर जा रहे था। इस दौरान ओवर ब्रिज पर पतंग की डोर की चपेट में आ गया पतंग की डोर से उसके नाक और ऊपर वाले होंठ पर कट लग गया। फिलहाल देराश्री के पांच टांके लगे है उन्हें घर भेज दिया है।

