
आपणी हथाई न्यूज, जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर सेक्टर नम्बर 3 में सेना के बंकर में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार युवक की पहचान खाजूवाला वार्ड नम्बर 2 निवासी कैलाश नायक के रूप में हुई है। पुलिस से सामने आई जानकारी के अनुसार कैलाश 17 अप्रैल को अपने घर से निकला था। सेना के बंकर में शव के पास विषाक्त पदार्थ की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस इस मामलें में हत्या का अंदेशा भी जताया रही है। देर रात्रि बीकानेर से FSL और डॉग स्क्वायड की टीम खाजूवाला पहुंची और सैंपल जुटाए। बरहाल पुलिस की मामलें को लेकर तफ्तीश जारी है।