
आपणी हथाई न्यूज , बुधवार को छत्तरगढ़ के 465 आरडी पुलिस चौकी की टीम ने देर रात नाकेबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार से 30 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मिली। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकेबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया, जिसकी जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला।इस मामले में पुलिस ने स्वराज सिंह पुत्र सुभा सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी 3LC–B बुगिया, थाना जैतसर को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और कहां इसकी आपूर्ति की जानी थी। पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेंद्र मीणा, अमरजीत, देवेंद्र, कृष्ण कुमार, आलोक कुमार और श्याम सुंदर शामिल रहे।