
आपणी हथाई न्यूज, जिले में इन दिनों नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है इसी के चलते बीकानेर जिले की पुलिस लगातार एक्टिव मोड में रहती है। इसी से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक खेत में अफीम की खेती की जा रही थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिलें के बज्जू पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें बांगड्सर गांव की रोही में गेहूं और सरसों की फसलों के बीच अफीम की खेती की जा रही थी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए 5650 अफीम के पौधें जब्त भी कर लिए है। वही इस मामलें में संलिप्त आरोपियों को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।