
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर की कांता खतुरिया कॉलोनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने व्यास कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक धीरज खण्डेलवाल ने चेतन,हेमंत,प्रकाश निर्मल,राधा देवी, रमजान अली, सदाकत अली,सुरजाराम,सीताराम और यश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया है कि 9 लोगों और 3 स्वर्णकारों ने मिलीभगत कर 2023 में लोन उठाया।ऑडिट के दौरान गोल्ड चेक किया तो पता चला कि गोल्ड की मात्रा बहुत कम हैं। ऋणी और स्वर्ण मुल्यांकक ने एकराय होकर धोखा देने की नीयत से सांठगांठ कर सोने के माप को बढ़ा दिया।बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

