
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा बीकानेर शहर के स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन का आगाज 27 अप्रैल को होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन सहित सिविलाइज्ड कंट्रीब्यूटर अवार्ड और सजेगा बीकानेर कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र हर्ष ने बताया कि की राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त हास्य कवि जिन्होंने विश्व के कई मंचों पर अपना कविता पाठ कर राज्य का गौरव बढ़ाया है संपत सरल प्रसिद्ध कवयित्री दिल्ली की मन्नू वैशाली खंडवा मध्य प्रदेश के अमन अक्षर और गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के युवा कवि कुशल कुशवाहा सहित नामचीन कवि अपनी कविताओं से शहर वासियों को आनंदित करेंगे कवि सम्मेलन में कार्ड धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।


संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि अवार्ड समारोह में बीकानेर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भामाशाहों और दानदाताओं का विशेष सम्मान किया जाएगा इसके अलावा शहर के गौरव को बढ़ाने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों को भी इस अवार्ड से नवाजा जाएगा अवार्ड समारोह के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है वे विशिष्ट व्यक्ति जो दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं उनको इसमें शामिल किया जाएगा ।
संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि नगर के स्थापना दिवस पर आम जन को जोड़ने व बीकानेर की स्थापत्य कला और यहां के स्मारकों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए विशेष थीम हजार हवेलियों का शहर की रंगोली ऐतिहासिक स्थलों स्मारकों मुख्य चौराहा पर बनाई जाएगी इसमें 100 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे रंगोली का प्रभारी रचना रंगा को बनाया गया है।