
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को बीकानेर केंद्रीय कारागाह में तलाशी के दौरान जेल बन्दियों को अवैध सामग्री पहुंचाने का एक मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी मनोज कुमार अपनी अंडरवियर में जर्दा छिपाकर कैदी को देने की फिराक में था। इस दौरान मनोज की तलाशी ली गई तो उसके पास से धूम्रपान के पैकेट बरामद हुए।
प्रहरी ने यह जर्दा हरिसिंह उर्फ मुनीम पुत्र मदनसिंह के लिए लेकर जाना बताया है। बरहाल हवलदार सुरेंद्र कुमार ने बन्दी हरिसिंह और प्रहरी मनोज कुमार के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।

